आजाद विचार , आजाद सोंच और आजाद अभिव्यक्ति ..... Welcome you in BABAJAHAN.COM...

Monday, August 8, 2011

बिहार के श्रम मंत्री जनार्दन सिग्रीवाल से देवघर उपायुक्त मस्त राम मीणा ने धक्का - मुक्की और दुर्व्यवहार भी किया |

सावन के अंतिम सोमवारी में बिहार के श्रम मंत्री जनार्दन सिग्रीवाल से देवघर उपायुक्त मस्त राम मीणा ने धक्का - मुक्की ही नही दुर्व्यवहार भी किया | यह घटना बाबा बैधनाथ मंदिर में सुबह के सरकारी पूजा में वी आइ पी पास द्वारा पूजा अर्चना को प्रवेश करने के दौरान घटी | मालूम हो कि श्री सिग्रीवाल जिला प्रशासन द्वारा मिले चार पास को लेकर बाबा बैधनाथ मंदिर में पूजा अर्चना हेतु कतार में लग गए ,मंत्री होने के कारण उनके पीछे करीब १६ आदमी कतार में खड़े हो गये | इतने में देवघर डी सी आकर वी आई पी पास चेक करते हुए उन्हें धक्का मारकर कतार से बाहर करने लगे | लगे हाथ डी सी के साथ रहने वाले पुलिस कर्मियों ने भी अपना हाथ साफ कर लिया | इस घटना में बिहार के मंत्री श्री सिग्रीवाल के साथ देवघर डी सी मस्तराम मीणा के बीच वाकयुद शुरू हो गया | और बात आगे बदने लगी | मदिर में रहने वाले पंडों ने बीच बचाव करते हुए मामले को दबाया | अपने साथ हुए घटना के बाद बिहार के मंत्री ने कहा कि मानसिक रूप से बीमार टाइप के पदाधिकारी को देवघर में लाखों श्रदालू के लिए डयूटी में नहीं लगाना चाहिए | इस घटना की शिकायत मै बिहार के मुख्यमंत्री और झारखण्ड के मुख्यमंत्री से करूँगा |
रही बात वी आइ पी पास और सुबह सरकारी पूजा में सख्ती बरतने की | देवघर डी सी खुद ही वी आइ पी पास प्रक्रिया का मजाक उड़ाते है | इनकी पत्नी के पास कौन सा वी आइ पी पास होता है , जो प्रतिदिन सरकारी पूजा के दौरान पूजा करने के लिए कतार में लग जाते है , और अपने साथ कुछ चाटुकार को भी घुसा डालते हैं | इस वक्त कहाँ जाती है डी सी मस्त राम मीणा का ईमानदारी और मुस्तैदी | कहाँ खो जाता है उनका पारदर्शिता ? देवघर डी सी को अगर वी आइ पी पास का मतलब इतना ही समझ में आता है अपने पत्नी की तरह सबके लिए सुविधा देना चाहिए या फिर पहले खुद सुधरे फिर दुसरे को सुधरने में लगें |
बिहार के श्रम मंत्री के साथ धक्का - मुक्की और दुर्व्यहार करने वाले डी सी कितना प्रोटोकॉल को मानते है ,यह भी एक सवाल है | अगर झारखण्ड की कोई मंत्री बाबा मंदिर में वी आइ पी पास द्वारा या अन्य तरीके से पूजा करने आयेंगे तो देवघर डी सी भींगी बिल्ली की तरह डरे हुए चुपचाप आराम से पूजा कराएँगे |यह जानकारी केवल आपके जानने के लिए है , अगर देवघर डी सी के करतूत के बारे में जानना है तो उनके घर राजस्थान से लेकर जहाँ - जहाँ वे पदस्थापित थे , वहां उनकी क्या गतिविधि रही , उसके बारे में जाने | यह ऊपर से जितना अपने को निष्ठांवान दर्शाता है , उतना ही अन्दर से काला है | संक्षेप में बता दें , यह पदाधिकारी देवघर में अपने पैरवी के बल पर तीन वर्ष बीता चुके हैं | इस बार भी ट्रान्सफर होने के बाद पैरवी के बल पर देवघर में शावन में बने रहे | उसके पीछे सावन में मिलने वाली राशी का बंदरबांट भी हो सकता है |
कहना कठिन है , फिर भी यह जानकार अफसोस होगा कि मस्त राम मीणा पर साहेबगंज और पाकुड़ जिला में भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप है और इस पर अनुसन्धान चल रहा है | अपनी चमड़ी बचने के लिए समाचार प्रकाशित करने वाले अखबार के खिलाफ प्रेस इनफोर्मेसन ब्यूरो तक गए | लेकिन अनुसन्धान की प्रक्रिया पूरा होने के साथ ही अब करीब - करीब मस्त राम मीणा दोषी साबित होने जा रहे हैं | अगर वे दोषी साबित हो गए तो उन्हें जेल जाने से कोई नहीं रोक सकता |

आजाद विचार , आजाद सोंच और आजाद अभिव्यक्ति .....

------------------------ --------------------- ----------------------


यह मानव जीवन का जीवरक्त है ...... सकारात्मक , नकारात्मक , विकासात्मक, विनाशात्मक
अगर , आप विज्ञापन देना चाहतें है तो संपर्क करें या इस ब्लॉग पर मेसेज करें | ..... Welcome you in BABAJAHAN.COM...

Greetings