आजाद विचार , आजाद सोंच और आजाद अभिव्यक्ति ..... Welcome you in BABAJAHAN.COM...

Friday, March 20, 2009

देवघर के अपराधी भी चले भी राजनितिक दामन थामने ,.............

गोड्डा लोकसभा चुनाव में अगर अपराधी चरित्र के लोग भी आ जायेंगे तो इसका भविष्य क्या होगा यह तो अनुत्तर ही है हालाँकि चुनावी हवा में यह बात चर्चा का विषय बन मुखरित हो रहा है कि इस बार अपराध जगत से बाहर निकल देवघर के चर्चित अपराधी राजनारायण खवारे उर्फ बबलू खवारे चुनावी मैदान में उतरेंगे इसके लिए वे लोजपा और बसपा से संपर्क साधे हुए हैं बहरहाल, अभी कोई भी बात स्पष्ट नही हो पाया है कि बबलू को कौन पार्टी अपने गोद में बिठाएगी क्योंकि जिस प्रकार बबलू के समर्थकों ने खुलेआम उनकी उम्मीदवारी की टिपण्णी करनी शुरू कर दी है बतातें चलें की बबलू धन और बल पर बसपा के उम्मीदवार इकवाल दुर्रानी का टिकट झपट कर अपने नाम करने के जुगत में लगें हैं , लेकिन अधिकांशतः चर्चा में यह भी बना है कि वे लोजपा से टिकट पाने में करीब - करीब सफल हो चुकें लेकिन ये अभी किसी भी तरह बसपा से टिकट लेने में सफल नही हुएं है शिगूफा के रूप में यह अफवाह का रूप ले रहा हा कि इन्हे आजसू से टिकट दिया जा रहा है , लेकिन यह भी खुलासा नही हुआ है यू तो इस बाहुबली उम्मीदवार को राजनितिक विश्लेषक एक बाहुबली उम्मीदवार के रूप में आकलन कर रहें है लेकिन उक्त सीट पर अपने भाग्य आजमाने के उद्देश्य से खड़े बबलू सियासत के मैदान में एक तलवार की भांति आकर अटक गया है कोई इसके पक्ष में खुल कर बोलने से कतरा रहा है तो कोई इसके पक्ष में खुलकर बोल रहा है मानो गोड्डा लोकसभा सीट पर जीतने वाले उम्मीदवार में से यही एक हैं जो जनता की भावनायों का जीतने के बाद कदर करेंगे बहरहाल जो भी हो , जैसे - जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहा है वैसे - वैसे इस बाहुबली को लेकर चुनावइ अखाडे में कई कयास लगायें जा रहे है

गोड्डा लोकसभा चुनाव हुआ ............................

गोड्डा लोकसभा सीट पर चुनावी डुगडुगी बज चुका है हर पार्टी अपनी - अपनी जीत निश्चित करने के लिए कई प्रकार के हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए है लेकिन उन सबों में एक बात उभर कर आ रही है कि इस बार जीत का माला किस के गले में होगी भाजपा चुनाव से पूर्व अपने स्तर से माहोल में गर्माहट ला चुकी है क्षेत्र में चुनावी गर्माहट आते ही जहाँ आमलोगों के जुबां पर चुनावी चर्चा हावी हो चुका है वहीं यह बात भी मुखरित हो रहा है कि अबकी बार सब को एक ही साथ संसद भेज दिया जाएगा चाहे वह जो भी का पार्टी का उम्मीदवार हो , वहीं पर वे फैसला ख़ुद करेंगे कि किसे सांसद बनना है बतातें चलें कि इस सीट पर भाजपा , कांग्रेस , झाविमो, लोजपा , बसपा की भी नज़र गड़ी है भाजपा से देल्ली के उधोगपति निशिकांत दूबे , कांग्रेस से सीटिंग एम पी फुरकान अंसारी , झाविमो से पूर्व विधायक प्रदीप यादव मैदान में है जबकि इस सीट के लिए बसपा , लोजपा और राजद की निगाहें अब भी टिकी है बसपा और लोजपा से देवघर के अपराध जगत के बादशाह राजनारायण खावादे ( उर्फ बबलू खवारे टिकट के जुगत में भीरे हैं अफवाहों की माने तो बबलू भी अब सहाबुद्दीन और पप्पू की तरह सियासत का दामन थाम जनता के पास जन चाहतें है और अपने दागदार छवि को बेदाग बनाना चाहतें हैं वहीं विश्लेषकों का मानना है की बबलू के चुनाव मैदान में आने से गोड्डा लोकसभा चुनाव का रुख बदल जाएगा और चेंज इंडिया के नारा पर विराम लगा देगा और लोग चुनाव के दिन भय से बबलू को चुनाव में ही वोट देंगे विश्लेषकों की बातें कुछ गले नही उतरती है , अगर एक अपराधी अपने दबंगता के आधार पर लोकसभा सीट पर अपनी जीत सुनिश्चित करते हैं तो क्या वे जनता को एक अपराध मुक्त वातावरण दे पाएंगे आदि -- आदि !
उक्त लोकसभा सीट पर एकाएक इस नाम का उभर कर सामने आना इस बात को भी स्पष्ट करता है कि गोड्डा सीट पर हर पार्टी की नज़र टिकी है ..................

Tuesday, March 17, 2009

गोड्डा लोकसभा सीट पर भाजपा का द्वंद .......

चौदहवीं लोकसभा चुनाव का बिगुल फूका जा चुका है, राजनितिक के खिलाड़ी अपने - अपने भाग्य को आजमाने के लिए अपनी सारी शक्ति झोंक दी है इसका एक उदाहरण है गोड्डा लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार निशिकांत दुबे , जो चुनावी हवा शुरू होने से पहले अपने ही लोंगो का विरोध सहा और फिर एक दुल्हे की तरह प्रत्याशी बन पार्टी के आलाकमान के इशारे पर अपनी रणनीति को अंजाम देना शुरू कर दिया है बहरहाल , निशिकांत दुबे को लेकर भाजपा में भीतर ही भीतर उबाल हो रहा है और कोई पक्ष में तो कोई विपक्ष में अन्दर ही अन्दर से समर्थन देने के निर्णय को लेकर असमंजस में पड़ गया है इस सन्दर्भ में पार्टी के कार्यकारिणी की एक बैटक १८ मार्च को देवघर में की गई , जिसमे निशिकांत को भारी मतों से जीताने का आह्वान किया गया कुछ नेता तो अपने फायदे को देखकर तो कुछ अपने नुकसान की भरपाई को देखकर निशिकांत के समर्थन में अपनी हाँ मी भर दी वहीं कभी विरोध का स्वर निकाल रहे मधुपुर विधायक राज पलिवार ने आयोजित इस बैठक में शामिल होकर भाजपा के अन्दर प्रस्फुटित हो रहे विवाद को कुछ हद तक विराम लगाने का प्रयास किया विश्लेषकों का कहना है कि भले ही राज पलिवार बैठक में शामिल होकर अपनी पार्टी कि एकता को आमजनता के सामने पेश करने का प्रयास किया लेकिन वे श्री दुबे को हराने का प्रयास जरुर करेंगे क्योंकि , वे गोड्डा सीट के लिए ख़ुद को पूर्व से ही उम्मीदवार घोषित कर आमजनता के सामने प्रोमोट कर रहें थे लेकिन चुनाव आते - आते भाजपा आलाकमान ने सारा गेम ही बदल दिया और राज के जगह निशिकांत को टिकट दे दिया और यहीं से शुरू हुआ विरोध निशिकांत के देवघर आगमन पर राज समर्थकों ने जिस तरह जसीडीह स्टेशन पर बवाल काटा वह काफी शर्मनाक ही था निशिकांत के समर्थकों का न केवल सर ही फोड़ा गया बल्कि उनकी बेरहमी से पिटाई भी की यही घटना राज पलिवार के छवि को जनता के सामने प्रस्तुत कर दिया अपने ही घर में राज होने लगे बेगाने और निशिकांत होने लगे सबके प्यारे जिसका एक नजारा होली के अवसर पर आयोजित होली मिलन समारोह में देखा गया , यह प्रोग्राम जिला नागरिक मंच द्वारा आयोजित किया गया था जिसमे राजद विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुनना सिंह भी शामिल हुए थे , लेकिन राज पलिवार नही
इसके बाद बीते दिन देवघर में पूरे संताल परगना के चुनावी रणनीति हेतु एक बैठक आयोजित की गई जिसमे पार्टी के वरीय नेता रघुवर दास सरीखे नेता आदि शामिल हुए बैठक में आए नेता गन हाल ही में घटी घटना पर किसी प्रकार के टिपण्णी करने से खासकर मीडिया से परहेज करते रहे और ऐसा ही किया

अंततः भाजपा की भगवा फहराने की मंशा चनाव के पूर्व ही कई कयासों से गुजरने में .....................................

राजीव गाँधी पर विडियो एल्बम बना , राहुल गाँधी करेंगे विमोचन

यधपि देवघर को सांस्कृतिक राजधानी का तगमा दे दिया गया किंतु राज्यस्तर पर नाममात्र पहल किया जाता है जिस कारन यहाँ के प्रतिभायों को अपनी प्रतिभा को राज्य स्तर पर मुखरित करने में काफी संघर्ष करना परता है हाल की ही एक उपलब्धि की बात करें तो देवनगरी देवघर से झारखण्ड फ़िल्म आर्टिस्ट असोसियन के सदस्यों ने जिस प्रकार का कमल कर दिखया वह कबीले तारीफ ही कहा जा सकता है उन्होंने न सिर्फ कांग्रेस के युवा प्रधानमंत्री पर एक एल्बम का निर्माण ही नही किया बल्कि अपनी प्रतिभा तले दबे एक उन्नत सोंच के प्रति उनके पुत्र राहुल गाँधी को भी आकर्षित किया ज्ञात हो किगाँधी पर बने विडियो एल्बम का विमोचन युवा सांसद राहुल गाँधी करेंगे देवघर से देल्ली जाने वाले कलाकार रमेश चन्द्र झा , पायल , आदि हैं ।

Sunday, March 15, 2009

झारखण्ड की सांस्कृतिक राजधानी देवघर में कई कलाकार है , जो अपने प्रतिभा के बल पर न सिर्फ फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना पहचान बनाया है बल्कि अपनी मिटटी की सुंगंध से पुरे देश को परिचय कराया है कि की देवघर केवल बाबा बैधनाथ के महत्वों को अपने पास संजो को रखता है साथ साथ अनेक प्रतिभाओं को भी प्रस्तुत कर सकता है देवघर के कलाकारओं को समय समय पर एक मजबूत प्लात्फोर्म नही मिला लेकिन ये अपने मेहनत और लगन के आधार पर अपनी प्रतिभाओं को उजागर किया आज देवघर को ऐसा मुकाम मिल गया है की यहाँ की धरती से मुंबई की फ़िल्म इंडस्ट्री और वर्ल्ड रिकॉर्ड तोरने के चक्र पर अपना परचम लहरा चुका है

आजाद विचार , आजाद सोंच और आजाद अभिव्यक्ति .....

------------------------ --------------------- ----------------------


यह मानव जीवन का जीवरक्त है ...... सकारात्मक , नकारात्मक , विकासात्मक, विनाशात्मक
अगर , आप विज्ञापन देना चाहतें है तो संपर्क करें या इस ब्लॉग पर मेसेज करें | ..... Welcome you in BABAJAHAN.COM...

Greetings