आजाद विचार , आजाद सोंच और आजाद अभिव्यक्ति ..... Welcome you in BABAJAHAN.COM...

Saturday, March 6, 2010

माँ ललिता हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेण्टर द्वारा वार्षिकोत्सव के मौके पर आयोजित दो दिवसीय 'स्वास्थ्य मेला' में

झारखण्ड की सांस्कृतिक राजधानी देवघर में एक निजी अस्पताल माँ ललिता हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेण्टर द्वारा वार्षिकोत्सव के मौके पर आयोजित दो दिवसीय 'स्वास्थ्य मेला' में एक और जहाँ मुफ्त चिकित्सा लाभ आम लोगों को दिया गया और साथ - साथ किसी भी प्रकार की तकनिकी जांच पर २० से ४० प्रतिशत की विशेष छूट दिया गया | वहीँ दूसरी और यह बताने का प्रयास किया गया कि यह अस्पताल किसी भी प्रकार के संवेदित रोग और संवेदित दुर्घटना में उचित चिकित्सा लाभ देने में सक्षम है | हालाँकि उक्त अस्पताल में करीब २५ स्पेस्लिस्ट डॉक्टर हैं और २०० बेड से लैस मल्टी सुपर स्पेसिलिटी सुविधा है | ऐसे में इस अस्पताल के एक वर्ष पूरा होने पर मुफ्त चिकित्सा हेतु आयोजित स्वास्थ्य मेला इस क्षेत्र के लोगों के बीच अस्पताल के गुणवता के साथ - साथ वेहतर चिकित्सा सेवा का एक सन्देश देने का काम किया | बतातें चलें कि इस अस्पताल में उपलब्ध सुविधाएँ अब संताल परगना क्षेत्र के लोगों को किसी भी प्रकार के जानलेवा बीमारी और अकस्मात घटी मार्मिक घटनाओं से विचलित हो जानेवाली स्थिति से लगभग विराम लगने वाला है और करीब - करीब विराम लग चुका है | पहले तो किसी भी के बीमारी के लिए पटना या फिर किसी अन्य चर्चित शहर के डॉक्टरों के पास जाना पड़ता था , किन्तु इस अस्पताल के खुल जाने से अब यहाँ के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है | यह अस्पताल आई एस ओं प्रमाणित है और सरकारी स्तर पर भी एक आई एस ओं प्रमाणित अस्पताल है किन्तु सरकारी अस्पताल केवल तो केवल आई एस ओं प्रमाणित का लेवल लगा रखा है और यहाँ सेवा दे रहे डॉक्टर सेवा देने के बदले मरीजों से झुंझलाहट और गुस्से से ही स्वागत करतें हैं | दूसरी और तो नाम के आगे मरीजों को आई एस ओं स्तर का इलाज़ भी नहीं दे पातें हैं | अब देवघर की धरती पर दो - दो आई एस ओं प्रमाणित अस्पताल हैं , इसमें से कौन आम लोगों के बीमारी से निजात दिलाने के लिए कारगार साबित होगा और आर्थिक और मानसिक रूप से उन्हें संतुष्टि दिलाने में वरदान साबित होगा | यह आनेवाला भविष्य ही बतायेगा |

आजाद विचार , आजाद सोंच और आजाद अभिव्यक्ति .....

------------------------ --------------------- ----------------------


यह मानव जीवन का जीवरक्त है ...... सकारात्मक , नकारात्मक , विकासात्मक, विनाशात्मक
अगर , आप विज्ञापन देना चाहतें है तो संपर्क करें या इस ब्लॉग पर मेसेज करें | ..... Welcome you in BABAJAHAN.COM...

Greetings