आजाद विचार , आजाद सोंच और आजाद अभिव्यक्ति ..... Welcome you in BABAJAHAN.COM...

Tuesday, February 9, 2010

सिमुलतला में वर्षों बाद विकास की किरण


देवनगरी देवघर से करीब ३० किलोमीटर दूर स्थित प्रकृति के गोद में बसे सिमुलतला में वर्षों बाद विकास की किरण प्रस्फुटित होने जा रही है, जिसके रश्मि से केवल यह क्षेत्र ही नहीं पूरा बिहार दीप्तमान होगी इस अनोखे अध्याय के शुरुआत में समाज के बुद्धिजीवियों के अलावे तत्कालीन सांसद गिरधारी यादव और समाज के चेहते व्यक्ति अजित का (अजित सिंह ) का अभूतपूर्व योगदान रहा है इसके बाद सिमुलतला के नाम से विद्यालय की स्थापना के विषय पर वर्तमान बिहार सरकार के कथित मंत्री की भूमिका भी सराहनीय रही है , जिन्होंने अपने दूरदर्शिता का परिचय दिलाते हुए कैबिनेट में काफी गरमा -गर्मी माहोल उत्पन्न कर सिमुलतला आवासीय विद्यालय ,सिमुलतला पर मोहर लगाने को विवश किया विकास की पहली किरण के लिए लालायित सिमुलतला को इसी मिटटी के सुगंध में पले बड़े तत्कालीन सांसद गिरधारी यादव ने राजधर्म का पालन करते हुए विकास के मामले में पीछे चल रहे सिमुलतला को विकास की किरण से जोड़ने के लिए समाज के चेहते व् चर्चित व्यक्ति अजित का का नेत्रित्व लेकर कांग्रेसी नेता बबली सिंह ( अशोक सिंह) के साथ समाज के बुद्धिजीवियों को विकास का पाठ पढाया और काफी मसक्कत के बाद विद्यालय हेतु करीब २०० एकड़ bhumi uplabhd karaya अब बिहार सरकार विकास की किरण से कोसों दूर इस क्षेत्र को विकास के गति का पहिया पहनाने को हर संभव प्रयास कर अमलीजामा पहनाने को संकल्पित हो चुके हैं। ज्ञात हो यह क्षेत्र केवल दूरदर्शिता के अभाव में इतिहास के पन्नो तक ही सिमटा था और हकीकत यह है कि, सिमुलतला आज़ादी के पूर्व ब्रिटिश हुकूमत का उपनिवेश था , आजादी के बाद भी यह भारत देश के नौकरशाहों और शासकों का उपनिवेश बना हुआ है यह घोषित है , क्योंकि राज्य सरकार के द्वारा जो भी विकास के कार्य किये जातें थे वह दुराग्रह से प्रभावित राजनेताओं और नौकरशाह के इशारे पर गटक लिया जाता था विकास के पायदान पर चड़ने के पहले इस क्षेत्र को पहाड़ और पत्थरों तथा जंगलों वाले क्षेत्र के नाम से दरकिनार कर दिया जाता था परिणामस्वरूप वक्त के रफ्तार के साथ शायद श्रृष्टि के रचयिता को कुछ और ही मंजूर हुआ और भारतीय जनजागरण के प्रथम पडाव के रूप में शिक्षा का दीप जलाने को प्रोत्साहित कर दिया , इस क्षेत्र को सिमुलतला आवासीय विद्यालय ,(स्वयं के नाम से ) एक राष्ट्रीय स्तर के विद्यालय का तोहफा दे डाला यह विद्यालय सिमुलतला को पुनः राष्ट्रिय स्तर पर एक नयी पहचान देने जा रही है ज्ञात हो कि सिमुलतला बाबा बैधनाथ की नगरी देवघर से करीब ३० किलोमीटर दूर स्थित है यह झारखण्ड राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र पर बिहार राज्य के जमुई जिला के तहत झाझा प्रखंड के अंतर्गत है पर्यटन के मानचित्र पर सिमुलतला एक पर्यटक स्थान के नाम से प्रसिद्द है और अब भी यह गाँधी जी के प्रिय महिला सहकर्मी तूफानी के बचपन के आँगन के नाम से जाना जाता है , स्वामी विवेकानंद ,ब्रहमानंद,और महाकवि रविंद्रनाथ के अलावे आजादी के कई दीवानों के प्रथम कर्मक्षेत्र के नाम से इतिहास में रेखांकित है, सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नेतरहाट के तर्ज पर सह शिक्षा प्रणाली के अनुसार शिक्षा दिए जाने की योजना है इसके अलावे भविष्य में इस विद्यालय में आधुनिक तकनीक के माध्यम से कई प्रकार के विशेष शिक्षा देने की योजना है , और अब दुर्भाग्य यह है की बिहार सरकार द्वारा उक्त विद्यालय के नाम पर बनाये गए वेबसाइट भी उचित ढंग से पूरी नहीं की गयी है बनाये गए वेबसाइट आधे - अधूरे हैं , जिससे उक्त विद्यालय से सम्बंधित जानकारी भी आम अवाम तक नहीं पहुँच पा रहा है इस सम्बन्ध में भारत सरकार के शिक्षा विभाग को विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि विकास की किरण को पहुचाने को तत्पर शिक्षा विभाग की जानकारी जिज्ञाशु व्यक्ति तक आसानी से पहुँच सके जानकारी के लिए.......

Monday, February 8, 2010

महाशिवरात्रि महोत्सव

देवनगरी देवघर में महाशिवरात्रि महोत्सव की धूम मची है इस पावन अवसर पर पुरे देवधरा को देवघर की धरती पर उतारने के लिए आयोजक जोर शोर से लगें है जैसा की बता दें , देवघर बाबा बैधनाथ के कामनालिंग के रूप में प्रसिद्ध होने के कारण भगवान् शिव से सम्बंधित सभी प्रकार के उत्सव समारोह पूर्वक मनाये जातें हैं महाशिवरात्रि तो बाबा बैधनाथ की विवाह की बारात की उत्सव होती है इस दिन भक्त बाबा बैधनाथ के विवाह के पृष्ठभूमि के अनोखे कहानियों को विशेष रूप से याद करतें हैं वर्ष २००९ में तो विशेष आकर्षण सिरकटा दैत्य है इस झांकी को देखने के लिए देश के विभिन्न भागों से भक्तों का जमावड़ा लग जाता है

आजाद विचार , आजाद सोंच और आजाद अभिव्यक्ति .....

------------------------ --------------------- ----------------------


यह मानव जीवन का जीवरक्त है ...... सकारात्मक , नकारात्मक , विकासात्मक, विनाशात्मक
अगर , आप विज्ञापन देना चाहतें है तो संपर्क करें या इस ब्लॉग पर मेसेज करें | ..... Welcome you in BABAJAHAN.COM...

Greetings