आजाद विचार , आजाद सोंच और आजाद अभिव्यक्ति ..... Welcome you in BABAJAHAN.COM...

Wednesday, July 21, 2010

बाबा मंदिर में संदेह के आधार पर पकडाया गया व्यक्ति क्या एक आतंकी है ?

श्रावणी मेला की उलटी गिनती शुरू होते ही देवनगरी देवघर में तरह - तरह का अफवाह उत्पन्न होने लगा है | जिसमे आतंकी हमला तो काफी नक्सली हमला मुख्य रूप से मुखरित होता है | इसी क्रम में आज २३ जुलाई को यहाँ के चर्चित और प्रसिद्ध बाबा - बैधनाथ मंदिर में संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया है , आशंका जताया जा रहा है कि यह व्यक्ति आतंकी है और मंदिर में अपने काले करतूत को अंजाम देने आये थे | सबसे रोचक बात है कि संदेह के आधार पर पकडे गए व्यक्ति ने बाबा मंदिर में विधि- विधान अनुरूप पूजा अर्चना किया और मंदिर से पूजा कर मंदिर परिसर से बाहर निकलते ही पुलिस ने उसे संदेह के आधार पर अपने गिरफ्त में ले लिया | पुलिस द्वारा संदेह जताने का कारण केवल तो बस इतना था कि , उनके चेहरे पर लम्बी दाढ़ी थी और पौशाक में पंजाबी कुर्ता पहना था , सर के बाल मुड़े हुए थे | इस रंग -रूप को देख पहले पुलिस अचंभित हुई और फिर उसे पूछताछ के लिए अपने कब्जे में ले लिया | जाँच के क्रम में उनके पास से एक डायरी मिला , जिसमे ख़रीदे गया पंजाबी - पायजामे का रसीद और उसके द्वारा लिखे गए कुछ शब्द थें | पुलिस के कब्जे में लेने का बाद ही पूरे शहर में यह खबर आग की तरह फैल गयी कि एक आतंकी पकड़ा गया , | बतातें चलें की देवघर स्थित बाबा मंदिर में हिन्दुओं के अलावे मुस्लिम भी पूजा अर्चना करतें है | श्रावणी मेला में कई कई मुस्लिम कांवर यात्रा कर सुल्तानगंज से गंगा जल लाकर बाबा के शिवलिंग पर अर्पण करतें हैं | साल भर किसी न किसी बहाने मुस्लिम वर्ग भी अपनी आस्था प्रकट करने आतें रहतें हैं | ऐसे में एक मुस्लिम लिबास में कोई व्यक्ति बाबा मंदिर में पूजा करता है तो वर्तमान समय में आतंकी करार दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है | उधर पुलिस इसे आतंकी करार देने के लिए कवायद में लगें हैं , वहीँ दूसरी तरफ इस व्यक्ति को टीका - चन्दन लगाकर पूजा - अर्चना करवने वाले पुरोहित को भी पुलिस पूछताछ के लिए अपने कब्जे में ले रखा है | पुरोहितों ने भगवान् के घर में सब सामान है कहकर इसे भी बाबा का भक्त कहने से भी पीछे नहीं हट रहें हैं , जबकि संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए उक्त व्यक्ति के पास से बरामद डायरी में उनका घर का पता लहर्दंगा , नवाडीह, जिला बोकारो लिखा रहने के कारण पुलिस असमंजस की स्थिति में है | पुलिस उनके पास से बरामद बैग और डायरी और डायरी में लिखे शब्द को लेकर गंभीर बना हुआ है , कि सचमुच में यह व्यक्ति आतंकी का एक कारिन्दा तो नहीं है |

बाबा मंदिर में संदेह के आधार पर पकडाया गया व्यक्ति क्या एक आतंकी है ?

आजाद विचार , आजाद सोंच और आजाद अभिव्यक्ति .....

------------------------ --------------------- ----------------------


यह मानव जीवन का जीवरक्त है ...... सकारात्मक , नकारात्मक , विकासात्मक, विनाशात्मक
अगर , आप विज्ञापन देना चाहतें है तो संपर्क करें या इस ब्लॉग पर मेसेज करें | ..... Welcome you in BABAJAHAN.COM...

Greetings