गोड्डा लोकसभा सीट पर चुनावी डुगडुगी बज चुका है हर पार्टी अपनी - अपनी जीत निश्चित करने के लिए कई प्रकार के हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए है लेकिन उन सबों में एक बात उभर कर आ रही है कि इस बार जीत का माला किस के गले में होगी भाजपा चुनाव से पूर्व अपने स्तर से माहोल में गर्माहट ला चुकी है क्षेत्र में चुनावी गर्माहट आते ही जहाँ आमलोगों के जुबां पर चुनावी चर्चा हावी हो चुका है वहीं यह बात भी मुखरित हो रहा है कि अबकी बार सब को एक ही साथ संसद भेज दिया जाएगा चाहे वह जो भी का पार्टी का उम्मीदवार हो , वहीं पर वे फैसला ख़ुद करेंगे कि किसे सांसद बनना है बतातें चलें कि इस सीट पर भाजपा , कांग्रेस , झाविमो, लोजपा , बसपा की भी नज़र गड़ी है भाजपा से देल्ली के उधोगपति निशिकांत दूबे , कांग्रेस से सीटिंग एम पी फुरकान अंसारी , झाविमो से पूर्व विधायक प्रदीप यादव मैदान में है जबकि इस सीट के लिए बसपा , लोजपा और राजद की निगाहें अब भी टिकी है बसपा और लोजपा से देवघर के अपराध जगत के बादशाह राजनारायण खावादे ( उर्फ बबलू खवारे टिकट के जुगत में भीरे हैं अफवाहों की माने तो बबलू भी अब सहाबुद्दीन और पप्पू की तरह सियासत का दामन थाम जनता के पास जन चाहतें है और अपने दागदार छवि को बेदाग बनाना चाहतें हैं वहीं विश्लेषकों का मानना है की बबलू के चुनाव मैदान में आने से गोड्डा लोकसभा चुनाव का रुख बदल जाएगा और चेंज इंडिया के नारा पर विराम लगा देगा और लोग चुनाव के दिन भय से बबलू को चुनाव में ही वोट देंगे विश्लेषकों की बातें कुछ गले नही उतरती है , अगर एक अपराधी अपने दबंगता के आधार पर लोकसभा सीट पर अपनी जीत सुनिश्चित करते हैं तो क्या वे जनता को एक अपराध मुक्त वातावरण दे पाएंगे आदि -- आदि !
उक्त लोकसभा सीट पर एकाएक इस नाम का उभर कर सामने आना इस बात को भी स्पष्ट करता है कि गोड्डा सीट पर हर पार्टी की नज़र टिकी है ..................
उक्त लोकसभा सीट पर एकाएक इस नाम का उभर कर सामने आना इस बात को भी स्पष्ट करता है कि गोड्डा सीट पर हर पार्टी की नज़र टिकी है ..................
No comments:
Post a Comment