गोड्डा लोकसभा चुनाव में अगर अपराधी चरित्र के लोग भी आ जायेंगे तो इसका भविष्य क्या होगा यह तो अनुत्तर ही है हालाँकि चुनावी हवा में यह बात चर्चा का विषय बन मुखरित हो रहा है कि इस बार अपराध जगत से बाहर निकल देवघर के चर्चित अपराधी राजनारायण खवारे उर्फ बबलू खवारे चुनावी मैदान में उतरेंगे इसके लिए वे लोजपा और बसपा से संपर्क साधे हुए हैं बहरहाल, अभी कोई भी बात स्पष्ट नही हो पाया है कि बबलू को कौन पार्टी अपने गोद में बिठाएगी क्योंकि जिस प्रकार बबलू के समर्थकों ने खुलेआम उनकी उम्मीदवारी की टिपण्णी करनी शुरू कर दी है बतातें चलें की बबलू धन और बल पर बसपा के उम्मीदवार इकवाल दुर्रानी का टिकट झपट कर अपने नाम करने के जुगत में लगें हैं , लेकिन अधिकांशतः चर्चा में यह भी बना है कि वे लोजपा से टिकट पाने में करीब - करीब सफल हो चुकें लेकिन ये अभी किसी भी तरह बसपा से टिकट लेने में सफल नही हुएं है शिगूफा के रूप में यह अफवाह का रूप ले रहा हा कि इन्हे आजसू से टिकट दिया जा रहा है , लेकिन यह भी खुलासा नही हुआ है यू तो इस बाहुबली उम्मीदवार को राजनितिक विश्लेषक एक बाहुबली उम्मीदवार के रूप में आकलन कर रहें है लेकिन उक्त सीट पर अपने भाग्य आजमाने के उद्देश्य से खड़े बबलू सियासत के मैदान में एक तलवार की भांति आकर अटक गया है कोई इसके पक्ष में खुल कर बोलने से कतरा रहा है तो कोई इसके पक्ष में खुलकर बोल रहा है मानो गोड्डा लोकसभा सीट पर जीतने वाले उम्मीदवार में से यही एक हैं जो जनता की भावनायों का जीतने के बाद कदर करेंगे बहरहाल जो भी हो , जैसे - जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहा है वैसे - वैसे इस बाहुबली को लेकर चुनावइ अखाडे में कई कयास लगायें जा रहे है
No comments:
Post a Comment