Tuesday, March 17, 2009

राजीव गाँधी पर विडियो एल्बम बना , राहुल गाँधी करेंगे विमोचन

यधपि देवघर को सांस्कृतिक राजधानी का तगमा दे दिया गया किंतु राज्यस्तर पर नाममात्र पहल किया जाता है जिस कारन यहाँ के प्रतिभायों को अपनी प्रतिभा को राज्य स्तर पर मुखरित करने में काफी संघर्ष करना परता है हाल की ही एक उपलब्धि की बात करें तो देवनगरी देवघर से झारखण्ड फ़िल्म आर्टिस्ट असोसियन के सदस्यों ने जिस प्रकार का कमल कर दिखया वह कबीले तारीफ ही कहा जा सकता है उन्होंने न सिर्फ कांग्रेस के युवा प्रधानमंत्री पर एक एल्बम का निर्माण ही नही किया बल्कि अपनी प्रतिभा तले दबे एक उन्नत सोंच के प्रति उनके पुत्र राहुल गाँधी को भी आकर्षित किया ज्ञात हो किगाँधी पर बने विडियो एल्बम का विमोचन युवा सांसद राहुल गाँधी करेंगे देवघर से देल्ली जाने वाले कलाकार रमेश चन्द्र झा , पायल , आदि हैं ।

No comments:

Post a Comment