देवनगरी देवघर में महाशिवरात्रि महोत्सव की धूम मची है इस पावन अवसर पर पुरे देवधरा को देवघर की धरती पर उतारने के लिए आयोजक जोर शोर से लगें है जैसा की बता दें , देवघर बाबा बैधनाथ के कामनालिंग के रूप में प्रसिद्ध होने के कारण भगवान् शिव से सम्बंधित सभी प्रकार के उत्सव समारोह पूर्वक मनाये जातें हैं महाशिवरात्रि तो बाबा बैधनाथ की विवाह की बारात की उत्सव होती है इस दिन भक्त बाबा बैधनाथ के विवाह के पृष्ठभूमि के अनोखे कहानियों को विशेष रूप से याद करतें हैं वर्ष २००९ में तो विशेष आकर्षण सिरकटा दैत्य है इस झांकी को देखने के लिए देश के विभिन्न भागों से भक्तों का जमावड़ा लग जाता है
No comments:
Post a Comment